MS Dhoni's presence in World Cup is very important says Yuvraj Singh | वनइंडिया हिंदी

2019-02-09 54

Veteran Indian cricketer Yuvraj Singh on Friday said Mahendra Singh Dhoni's presence is crucial to the country's World Cup chances as he is a "guiding" force for current captain Virat Kohli and "important" in decision-making.Dhoni's place in the side has been a subject of debate owing to his inconsistent form but many, including former captain Sunil Gavaskar, have said that his tremendous grasp of match situations makes him invaluable.

#YuvrajSingh #MSDhoni #ViratKohli #WorldCup2019

अनुभवी क्रिकेटर युवराज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय टीम के विश्व कप में प्रदर्शन के मद्देनजर महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी अहम है क्योंकि वह मौजूदा कप्तान विराट कोहली के लिये ‘मार्गदर्शक’ हैं और फैसले लेने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। फॉर्म को लेकर धोनी का टीम में स्थान विवाद का विषय बना हुआ है लेकिन पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर सहित अन्य ने कहा है कि मैच की परिस्थितियों में उनकी परख उन्हें टीम के लिये अहम बनाती है।